logo

बयाना रक्तदान शिविर में 806 लोगों ने किया रक्तदान

भारत विकास परिषद और श्री कल्याण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बयाना के अमर पैलेस में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं के साथ युवतियों और महिलाओं ने भी उत्साह के साथ रक्तदान किया। आयोजन स्थल को शादी विवाह आयोजन की तरह डेकोरेट किया गया। सुबह से शुरू हुए रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। हाल ये रहा कि रक्तदान करने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रही।वहीं इस रक्तदान शिविर में 806 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। क्षेत्र में एक शिविर में एक साथ इतना यूनिट ब्लड कभी एकत्र नहीं हुआ। इसमें 263 महिलाओं ने रक्तदान किया। इसके साथ ही 21 दंपति ने भी एक साथ ब्लड डोनेट कर इतिहास बनाया।परिषद के अध्यक्ष रमन धाकड़ ने बताया कि उनकी उम्र 45 बर्ष है उन्होंने 37वी बार रक्तदान किया।
लोगों के धार्मिक मनोरंजन के लिए भजन संगीत का कार्यक्रम रखा गया। रक्तदान करने के बाद लोग सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी खींच रहे हैं। रक्तदान करने वाले लोगों को आयोजन संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किए। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर लोगों के अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। इस दौरान भारत विकास परिषद के संरक्षक विनय अग्रवाल, अध्यक्ष रमन धाकड़, एडिशनल एसपी ओमप्रकाश किलानिया, एसएचओ सुनील कुमार, परिषद के प्रांतीय ऑडिटर सीए विनय गर्ग, प्रांतीय ब्लड कैम्प प्रभारी देवेंद्र शर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ. जोगेंद्र सिंह गुर्जर, फिजिशियन डॉ लखपत कोली, सचिव गिरजेश शर्मा, मनोज अग्रवाल, उदयभान शर्मा, योगेश पाराशर पार्षद मणि अग्रवाल, नरेश बारैठा, प्रदीप आर्य, रेणु मिश्रा, सुनील खानखेड़ा, संजय सर्राफ, कृष्ण मुरारी धाकड़,सचिन हरजाई आदि कई लोग व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

39
335 views